दोस्तों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अभी हाल ही में संपन्न हुई है। इसका परिणाम भी घोषित किया गया है। लेकिन एक बहुत बड़ी खबर यहां पर निकल के सामने आ रही है। खबर यह है कि बीबी की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 24 और 26 तारीख में जो पेपर हुए हैं उन पेपरों में संस्कृत के प्रश्न है वह बिल्कुल अलग है और उनमें अगर बात करें तो जो कोशिश दिए गए हैं। वह बिल्कुल एक जैसे हैं तो इससे यहां पर बीवी की जो परीक्षा प्रणाली है। परीक्षा की पारदर्शिता है उस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है।
* **बड़ी ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़*
पीईबी की वर्ग 2 की परीक्षा में एक बहुत बड़ी गलती निकलकर सामने आई है जो की पीईबी की परीक्षा पर सवाल खड़े करती है 24 एवं 26 फरवरी को हुए इन पेपरों में द्वितीय भाषा संस्कृत के पूरे के पूरे प्रश्न एक जैसे हैं सेम है जिनकी पीडीएफ में नीचे भेज रहा हूं
?? ?? ?? ?? ??
24 http://peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html
26http://peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html