sambal yojana online apply -संबल कार्ड डाउनलोड
सम्बल योजना क्या है sambal yojna kya hai ?
जनकल्याण (संबल) योजना sambal yojna mp 2020

असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लिए आवाज नहीं उठा पाते थे| मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र मे नियोजित श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान की अनूठी योजना बनाई है| इस योजना का लाभ देने के लिए श्रमिकों का ऑनलाइन पोर्टल sambal portal 2020 पर पंजीयन registration किया गया है|
sambal yojna mp list
sambal yojna 2020 sambal yojna scholarship shramik panjiyan sambal yojana form download
असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों अपनी ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं
संबल योजना कब शुरू की गई थी ? sambal yojna start date
इस योजना की शुरुआत जून 2019 में की गई थी sambal yojana online apply
कौन कौन इस योजना के पात्र हैं KIS KIS KA SAMBAL CARD BAN SAKTA HAI sambal yojana card download
कृषि में नियोजन जिसमें सम्मिलित है उद्यानिकी तथा कृषि प्रसस्करण , दुग्ध – उदयोग ( डेरी ) . मुर्गीपालन , सुअरपालन तथा अन्य पशुपालन में नियोजन . मछलीपालन में नियोजन .
वानिकी में नियोजन जिसमें सम्मिलित है मुख्य तथा गौण वन उपज के उत्खनन तथा संग्रहण से संबंधित क्रियाकलाप . रेशम –
उत्पादन में नियोजन . लेटराहट , गोलाश्म , मृत्तिका का निकाला जाना , भवन का पत्थर , सड़क की गिट्टी , बजरी , मुरम , रैत तथा मिट्टी खदान क्रिया तथा उत्खनन में नियोजन .
पत्थर को तोड़ने तथा दलने में नियोजन , पकी ईंट तथा टाइल बनाने में नियोजन , ( क ) किसी बाजार या दुकान या डिपो या कारखाना या मांडागार या गोदाम या किसी अन्य स्थापना , एवं ( ख ) मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम , 1972 ( क्रमांक 24 सन् 1973 ) के अधीन गठित मण्डी समितियों के नियंत्रणाधीन कोई बाजार में लदाई – उतराई , ढेर लगाने ( स्टॅकिंग ) , पैकिंग करने , वहन करने , तौलने , मापने और ऐसे ही अन्य शारीरिक कार्य , जिसमें उसकी तैयारी तथा अन्य संसक्त कार्य शामिल हैं . में नियोजन . सार्वजनिक परिवहन यानों में माल की लदाई या उनसे माल की उतराई से संबंधित तथा कोई अन्य आनुषंगिक या संसक्त प्रचालन में नियोजन . गोदाम में खाद्यान की लदाई , उतराई तथा वहन करना खाद्यानों की छटाई तथा सफाई , खाद्यानों का बोरों में भरना , ऐसे बोरों की सिलाई करना तथा उससे आनुषंगिक तथा संसक्त अन्य कार्य में के संबंध में नियोजन , खादी , हथकरघा ( हॅडलूम ) तथा पावरलूम उद्योग में नियोजन , कपड़े का विरंजित करना ( ब्लीचिंग ) रंगाई तथा छपाई में नियोजन , सिलाई में नियोजन , सुगन्धित तीलियां ( अगरबत्ती ) के बनाने में नियोजन . कढाई . स्मॉकिंग तया तैयार वस्त्र ( रेडीमेड गारमेन्टस ) बनाने में नियोजन पापड़ , अचार , जेम्स , जेली , अन्य परिरक्षित खाद्य पदार्थ , पिसे मसाले तथा वासक बनाने में नियोजन , खाना बनाने में नियोजन . खिलौने बनाने में नियोजन . चमड़े के शोधन तथा प्रसंस्करण में नियोजन , जूते तथा चमड़े की अन्य वस्तुएं बनाने तथा मरम्मत करने में नियोजन . सफाई तथा झाइ – बहारू सेवाओं में नियोजन . रंग – पिकिंग में नियोजन . दरवाजे – दरवाजे ( द्वार – द्वार पर ) पुराने समाचार – पत्रों ( रही ) का संग्रहण ( लथा विक्रय ) तथा त्यक्त वस्तुएं ( कवाडी ) में नियोजन . बेचने वाला ( हॉकर ) तथा मार्ग में फेरी लगाकर बेचने वाला ( स्ट्रीट वेण्डर ) के रूप में नियोजन , मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम , 1961 ( 1961 का 277 में यया परिभाषित मोटर परिवहन कर्मकार साइकिल – रिक्शा , आटो – रिक्शा तथा टैक्सी चलाने में पैसा नियोजन जो ” मोटर परिवहन कर्मकार ” की श्रेणी में ” आता . आटा , तेल , दाल तथा चावल मिल में नियोजन , 2/2 प्रायवेट सुरक्षा सेवाओं में नियोजन , प्लास्टिक उद्योगों में नियोजन . लकड़ी का काम करने की इकाइयों में नियोजन , बर्तन बनाने में नियोजन . कारीगर ( शिल्पी ) जैसे लुहार , बढई , गारा बनाने , चाक बनाने ( कुम्हार ) आदि में नियोजन . दरी तथा कारपेट बनाने में नियोजन , आतिशबाजी तथा माचिस उद्योग में नियोजन , डब्बे तथा पैकिंग की अन्य सामग्री बनाने में नियोजन ,
सम्बल योजना कार्ड से क्या फाय्दे हैं sambal card se kya fayde hain
संबल कार्ड धारक को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे
अंत्येष्टि सहायता योजना,अनुग्रह सहायता योजना,स्वास्थ्य (ANC/प्रसूति) योजना ,सरल बिजली बिल योजना एवं अन्य कई योजनाओं में लाभ प्राप्त होता है
श्रमिक संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करें | how to download sambal shramik card
संबल कार्ड sambal yojna mp 2020
को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके हितग्राही डैशबोर्ड पर जाएँ संबल/समग्र सदस्य आईडी प्रविष्ट करे 9 अंको की अपनी समग्र सदस्य आई डी डालें
इसके बाद आपको निम्न जानकारी दिखाई देगी
श्रमिक पंजीयन जानकारी
आवेदन दिनाँक : प्रविष्ट कर्ता: M
पंजीयन की स्थिति
पंजीयन दिनाँक : 03/08/2018 पंजीयन कर्ता: नगर पालिका, शुजालपुर –
श्रमिक भौतिक सत्यापन स्थिति
सत्यापन स्थिति : अपात्र है(गैर मौजूदा)
सत्यापन दिनाँक : 29 Sep 2019 12:17:00 PM सत्यापन कर्ता : नगर पालिका, शुजालपुर]
स्वीकृत लाभों की सूची