RRB NTPC EXam News रेलवे ने एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेन्सी की नियुक्ति की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है ऐसे में परीक्षा के आयोजन में समय लगना तय है । रेलवे की ओर से नॉन टेक्निकल पॉप्यूलर कैटगिरी के 35 हजार 200 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है । इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ 60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । रेलवे की ओर से इस भर्ती परीक्षाकोकरानेवालीएजेन्सीकी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है । यह एजेन्सी रेलवे भर्ती बोर्ड चैन्नई की ओर से नियुक्त की जानी है । परन्तु रेलवे भर्ती बोर्ड एकबार फिर एजेन्सी नियुक्ति की प्रक्रिया में बड़ा फेरबदल करते हुए टेक्निकल बिड और बिड की आखरी तारीख बढ़ा दी है । पहले टेक्निकल विड के लिए अगस्त की तारीख तय की गई थी परन्तु अब इसे बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया है । साथही फाइनल विड की तारीख को 17 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है । ऐसे में इस महीने भी परीक्षा एजेन्सी की नियुक्ति टल है । अब यह प्रोसेस कब तक पूरा होगा यह देखने की बात है । ज्ञात हो कि हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने आइसोलेटेड कैटेगिरी की परीक्षा कराने के लिए एजेन्सी नियुक्ति की तारीखें बढ़ा दी थी । तभी से माना जा रहा था कि एनटीपीसी के लिए भी परीक्षा एजेन्सी की नियुक्ति में समय लगेगा । तब भी समय लगेगा रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारियों अनुसार यदि परीक्षा एजेन्सी की नियुक्ति हो भी जाती है , तो नई एजेन्सी को काम संभालने में समय लगेगा । उसके बाद परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था और कोविड -19 में परीक्षा आयोजित कराने की तैयारियां करने के लिए भी एजेन्सी को समय चाहिए होगा । ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक एनटीपीसी की परीक्षाएं भी शुरू नहीं हो पाएगी ।
RRB NTPC EXam News -अभी और बढ़ेगी परीक्षा की तारीख
Advertisement