MP Jail Prahari Recruitment 2020 – जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा – 2020 नियमपुस्तिका विज्ञापन संशोधित नियमपुस्तिका peb की साईट पर जारी कर डी गई हैं
मध्य प्रदेश व्यापम mp vyapam यानी कि एमपीपीईबी mppeb के द्वारा जेल प्रहरी jail prahari की पदों के लिए विज्ञापन advertisement जारी किया गया है यह विज्ञापन mppeb की ऑफिशियल साइट official websitreपर जारी किया गया है मध्यप्रदेश में युवा लंबे समय से कई भर्तियों का इंतजार कर रहे थे लेकिन भर्तियां नहीं आ रही थी और युवा परेशान थे इसे देखते हुए यहां पर पूर्व में जेल प्रहरी के जितने पदों को मंजूरी दी गई थी उतनी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर exam date for jail prahari exam 2020में आयोजित की जाएगी इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है आइए जानते हैं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 mp jail prahari exam 2020के बारे में
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा jail prahari recruitment exam जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल jail headquarter mp bhopal के अंतर्गत जेल प्रहरी की भर्ती recruitment of jail prahari के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित online application किए गए हैं
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ करने की तिथि online application start date 27 जुलाई 2020 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है
इन पदों के लिए परीक्षाएं 3 नवंबर से लेकर 10 नवंबर 2020 के बीच 2 पारियों 2 shifts में आयोजित की जाएंगी
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें how to fill online form for mp jail prahari recruitment exam 2020
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 mp jail prahari के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकोpeb official website पर जाना होगा poeb.mp.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट link हम नीचे आपको दे रहे हैं
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक online application करना है ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करने के बाद आपको peb mponline.gov.in पर जाकर आप वहां पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन की सूची दिखेगी जिसमें आपको जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 mp jail prahari exam 2020 के ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें पर क्लिक करना है इसके उपरांत आपको अपनी प्रोफाइल login with your peb profile से लॉगिन करना है अगर आपकी प्रोफाइल नहीं बनी हुई है तो आपने प्रोफाइल पर अवश्य वाले सभी परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल की आवश्यकता होती है
इसके उपरांत आपको फॉर्म को बहुत अच्छे से भरना है और पेमेंट करना है फोटो साइन वगैरा आपको अपलोड कर देना है और इसके उपरांत पेमेंट करने के बाद आपको इसका एक प्रिंट आउट ले लेना है यह आपको भविष्य में प्रवेश पत्र प्राप्त करने एवं नियुक्ति के समय आवश्यक होगा
कुल रिक्त पद total number of vacancies in mp jail prahari recruitment exam 2020
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 mp jail prahari recruitmrnt exam 2020 के लिए रिक्त पदों vacant seats की संख्या कुल 282 है लेकिन इसमें 20% पद संविदा reservation for samvida पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं तो कुल मिलाकर बात करें तो 56 पद संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं

सीधी भर्ती जेल प्रहरी कार्यपालिक के लिए कुल पदों की संख्या 226 है जिसका विवरण नीचे दिया गया है

Minimum educational qualification for mp jail prahari recruitment exam 2020 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवेदन करने के लिए
Minimum educational qualification for mp jail prahari recruitment exam 2020 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवेदन करने के लिए
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 10 पास 10th class pass होना चाहिए अथवा पुरानी प्रणाली से कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए कक्षा 10 में न्यूनतम प्रतिशत का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है
Minimum physical qualification for mp jail prahari recruitment exam 2020 न्यूनतम शारीरिक योग्यता आवेदन करने के लिए
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक योग्यता ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए आवेदक का सीना विना फुलाए 83 सेंटीमीटर होना चाहिए आवेदक की दोनों आंखों की दृष्टि सामान्य होना चाहिए और उसको जेल की सेवाओं के लिए शारीरिक दृष्टि से उपयुक्त होना चाहिए अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से विकलांग नहीं होना चाहिए अभ्यर्थी में नॉक नी फ्लैट फुट दृष्टि दोष नहीं होना चाहिए तथा चिकित्सक की दृष्टि से फिट होना आवश्यक है
न्यूनतम शारीरिक योग्यता महिला अभ्यर्थी के लिए
महिला भर्ती के लिए भी लगभग सभी योग्यताएं समान है बस महिला अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई 158 सेंटीमीटर हो तो भी आवेदन कर सकते हैं
अलग-अलग वर्गों के लिए reservation
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए अनुसूचित जनजाति के लिए 20% आरक्षण दिया गए हैं अनुसूचित जाति के लिए 16% आरक्षण दिया गए हैं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण दिया गया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण दिया गया है
Minimum age for mp jail prahari recruitmrnt exam 2020 न्यूनतम आयु सीमा
पुरुष आवेदक के लिए सामान्य अनारक्षित के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष है
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में अलग-अलग 5 वर्ष तक की छूट मिलेगी
शारीरिक नाप जोख में उपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों के लिए शारीरिक प्रवीणता टेस्ट इस प्रकार का होगा
800 मीटर की दौड़ पुरुष अभ्यर्थी को 2 मिनट 50 सेकेंड में पूरी करनी होगी महिला अभ्यर्थी को 4 मिनट में पूरी करनी होगी और भूतपूर्व सैनिक और होमगार्ड को 3:00 मिनट 15 सेकंड में पूरा करना होगा
गोला फेंक पुरुष भर्ती के लिए गोले का वजन 7 किलो 260 ग्राम होगा और इसे 20 फीट फेंकना पड़ेगा
महिला अभ्यर्थी के लिए गोले का वजन 4 किलोग्राम रहेगा और इससे 16 फीट तक फेंकना पड़ेगा
भूतपूर्व सैनिक एवं होमगार्ड के लिए भोले का भजन 7 किलो 260 ग्राम रहेगा और इसे 15 फीट तक फेंकना पड़ेगा
Best book for recruitmrnt prepration तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक