national recruitment agency in india हमारी देश की करोड़ों युवा परीक्षार्थी students कई प्रकार की अलग-अलग सरकारी नौकरियों government exams के लिए आवेदन online application करते रहते हैं और परीक्षा exam देने के लिए उन्हें अलग-अलग शहरों में जाना होता है

अलग-अलग दिनों में परीक्षाएं होती हैं और अलग-अलग आवेदन शुल्क examination fee भी भरना होता है सब परीक्षाओं exam के लिए अलग-अलग तैयारी prepration करनी होती है अलग-अलग सिलेबस sllybus होता है और अलग-अलग सेंटरों exam centers पर जाना होता है इन सब में हमारे परीक्षार्थियों students की ऊर्जा उनका समय सभी का बहुत ही ज्यादा व्यय होता है नुकसान होता है इससे उनका पढ़ाई का वक्त भी बर्बाद हो जाता है और वह पढ़ाई को बहुत अच्छे तरीके से नहीं कर पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार indian government ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी national recruitmentr agency यानी कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी NRA गठन का फैसला किया है यह एजेंसी 1 वर्ष के भीतर दो बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट common entrance test आयोजित karegi जिसमें कई अलग-अलग विभागों के सभी पदों की भर्तियां recruitment एक ही परीक्षा के नतीजों के आधार पर की जा सकेंगी
इससे आप यह समझ सकते हैं कि जिस तरह अभी मेडिकल के लिए नीट neet और इंजीनियरिंग के लिए आईआईटीजेईई iit jee होती है उसी तरह सरकारी नौकरियों के लिए भी एक कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम cre होगा
What is National Recruitment Agency? Common Eligibility TEST and its features नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की कुछ खास बातें..
एक आवेदन एक शुल्क एक परीक्षा प्रणाली National recruitment agency one exam and one examination system
दोस्तों नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी nra में सभी पदों all vacancies के लिए मात्र आपको एक आवेदन one application करना होगा और इस आवेदन का शुल्क application fee for nra cet एक ही रहेगा यानी की संपूर्ण देश के परीक्षार्थी एक ही प्रकार का शुल्क अदा करेंगे और आवेदन भी एक ही प्रकार का करेंगे और परीक्षा की प्रणाली भी एक ही होगी अर्थात सिलेबस भी लगभग एक सा ही होगा
National recruitment agency two times exam in a year 1 वर्ष में दो बार परीक्षा देने का मौका
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी युवाओं के हित में एक बहुत ही ऐतिहासिक कदम है यह 1 वर्ष में दो बार रिक्रूटमेंट एग्जाम कंडक्ट कराएगी जिसके द्वारा सभी पदों पर भर्ती होगी
सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा देने का विकल्प
कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम को आप अपने निकटतम शहर से दे सकते हैं इसका अर्थ है कि आपको किसी और अन्य शहर में जाने के लिए बाद नहीं होना पड़ेगा निकटतम जिले से आप इस परीक्षा को दे सकते हैं….
12 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन
कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 12 भारतीय भाषाओं में होगा और इसके द्वारा भारत के सभी विद्यार्थियों को समाहित करने का प्रयास किया गया है संपूर्ण भारत के विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं और इसके द्वारा अनेक प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए शामिल हो सकते हैं
NRA CET for ssc bank railway एसएससी बैंकिंग रेलवे के लिए अलग-अलग परीक्षा देने के झंझट से मुक्ति मिलेगी
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन से सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक बहुत ही बड़ा मौका सरकार दे रही है क्योंकि एसएससी बैंक रेलवे आने सभी पड़ी नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रत्येक विभाग के लिए अलग से परीक्षा दे ना होती थी और उनकी मेरिट लिस्ट में टॉप पर होना पड़ता था तभी उन्हें सिलेक्शन मिल पाता था क्योंकि अब बड़ी संख्या में पद होंगे और सभी के लिए एक साथ परीक्षा का आयोजन होगा तो मेरिट में अगर कम स्थान भी वह पाते हैं तो भी सिलेक्शन के चांस बढ़ जाएंगे
NRA CET SCORE CARD स्कोर कार्ड की वैधता
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर कार्ड NRA CET SCORE CARD की वैधता परिणाम घोषित होने से 3 वर्ष तक होगी उम्मीदवार को परीक्षा देने के विकल्प रहेंगे बीच में वह प्रत्येक छह माह बाद परीक्षा देकर अपनी उसको सुधार कर सकता है सबसे उत्तम स्कूल को उम्मीदवार का वर्तमान स्कोर माना जाएगा वर्तमान में एसएससी रेलवे और अन्य सरकारी विभाग के लिए यह परीक्षाएं आयोजित होगी यानी इन सभी पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी लेकिन भविष्य में सभी विभागों की सभी भर्तियां इसी में शामिल की जाएंगी