student information system registration and login full process for mp ug pg open book exam – उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार UG/PG अंतिम वर्ष (2 019 -20) परीक्षा Open Book system अनुसार SIS लॉगिन द्वारा कराया जावेगा | अतः अपने विश्वविधालय पोर्टल पर SIS में 21 /08 /2020 तक पंजीयन करें (यदि न किया हो तो ) अन्यथा परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे
sis registration online मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर ug pg sis regitration अंतिम वर्ष फाइनल ईयर final year के छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा open book exam कराई जा रही है इस ओपन बुक परीक्षा में सभी छात्रों को प्रश्न पत्र उनके स्टूडेंट लॉगइन student login पर उपलब्ध कराए जाएंगे स्टूडेंट लॉगइन आईडी student login id password के लिए दिशा निर्देश स्पष्ट किए गए हैं कि 21 अगस्त 2020 तक सभी स्टूडेंट अपना लॉगइन आईडी क्रिएट करें और पासवर्ड क्रिएट करें अन्यथा वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे इस प्रकार का सर्कुलर ईप्रवेश वेबसाइट पर उपलब्ध है उसकी लिंक यहां उपलब्ध है
हम आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग higher education department द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार समस्त विश्वविद्यालय all universities अपने अंतिम वर्ष सेमेस्टर last semester के यूजीपीजी ug pg के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा open book exam कराएंगे और इस ओपन परीक्षा में छात्रों को प्रश्नपत्र उनके स्टूडेंट लॉगिन syudent log in पर उपलब्ध कराए जाएंगे
आइए जानते हैं किस प्रकार से आप कर सकते हैं स्टूडेंट लॉगइन sis registration online
के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले अपने विश्वविद्यालय का चयन करें
के उपरांत अपने नामांकन क्रमांक एवं अपनी जन्मतिथि को तैयार रखें
एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें

यहां अपने विश्वविद्यालय का चयन करके स्टूडेंट इनफॉरमेशन
सिस्टम पर क्लिक करें



न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और नामांकन क्रमांक और जन्मतिथि डालकर सर्च करें



इसके उपरांत आपको जानकारी पोर्टल पर दिखाई देगी
समस्त जानकारी सही होने पर जो जानकारी मांगी गई है उसे भरें एवं भुगतान करें



भुगतान करने के बाद आपको रसीद प्राप्त होगी इस रशीद को अपने पास संभाल कर रखें
संबंधित यूनिवर्सिटी के एमपी ऑनलाइन पोर्टल mp online student portal
पर उपलब्ध सेक्शन में टॉप पर लॉगिन पर क्लिक करें अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड एंटर करें इसके उपरांत कैप्चा कोड भरें ड्रॉपडाउन स्टूडेंट लॉगइन लॉगिन करें
इसी लॉगिन आईडी की मदद से आप ओपन बुक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
apply online | https://www.mponline.gov.in/Portal/CitizenHome.aspx?servtypeid=10 |
official notification | https://drive.google.com/file/d/1PObz3HZC5C_IFalCFDmKZ4AfGBlyjo-2/view?usp=sharing |
more information | https://gurujiofficial.com/ |
Very nice good information
SIS me login kaise karte hai