what is open book exam in hindi यूजी और पीजी ug pg अंतिम वर्ष final year /semester की परीक्षाएं exam अब सितंबर में होंगी । उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा खुली किताब परीक्षा प्रणाली open book exam system के अनुसार होगी ।

What Is Open Book Exam In Hindi इसके तहत अब विद्यार्थी घर से exam from home परीक्षा दे सकेंगे । ये परीक्षाएं सितम्बर माह में आयोजित होंगी । कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया की खुली किताब परीक्षा प्रणाली open book exam के तहत बच्चों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट university website पर student information system पर रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन कराना होगा बाद उनके मोबाइल mobile पर प्रश्नपत्र question paper मिल जाएगा
mp sis student registration click here
और वे घर बैठकर ए 4 साइज a4 के पेपर प्रश्नों के उत्तर लिखकर पास के संग्रहण केंद्र collection center में जमा कर देंगे । उन्होंने बताया इसके लिए विद्यार्थियों को पर अपना रजिस्ट्रेशन registration करवाना होगा । विद्यार्थी इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होने वाले समय- सारणी time table एवं परीक्षा संबंधी निर्देशों exam related information नियमित रूप से अवश्य देखें । प्रश्न संबंधित विश्वविद्यालय वेबसाइट पर एक साथ अपलोड किए जाएंगे । प्रत्येक विषय का एक प्रश्न पत्र होगा । उत्तर पुस्तिकाएं प्रश्नपत्रवार जमा करना होंगी ।
उत्तर पुस्तिकाओं ko संग्रहण केंद्र collection center पर जमा करना होगा अथवा डाक द्वारा by post निर्धारित अवधि तक केंद्र तक भेजना होगा । उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण केंद्र पर जमा करते समय प्रवेश पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न copy of admit card करनी होगी । जिन विषयों / प्रश्नपत्रों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है उनके लिए पुन : परीक्षा नहीं होगी । किसी विद्यार्थी को परीक्षा संबंधी कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो वे परीक्षा केंद्र से संपर्क कर सकते । परीक्षा को लेकर अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं हुई , लेकिन सितंबर में परीक्षा होगी और अक्टूबर परीणाम आना निश्चित हो गया है
sis registration | https://gurujiofficial.com/info/sis-registration-process-open-book-exam-mponline-all-university/ |
official website | https://www.mponline.gov.in/Portal/CitizenHome.aspx?servtypeid=10 |